संस्करण सहित तीन-तीन प्रतियाँ उपलब्ध कराने का आग्रह
इंदौर के साँवेर में विधानसभा उप चुनाव-2020 में निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने तथा पेड न्यूज संबंधी कार्यवाही करने हेतु इंदौर से प्रकाशित समस्त दैनिक/साप्ताहिक/पाक्षिक/मासिक समाचार पत्र व पत्रिकाओं को संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय इंदौर में तीन-तीन प्रतियाँ भिजवाने का आग्रह किया गया है। जिन समाचार पत्रों के एडिशन (सांवेर/देपालपुर/महू) के निकलते हैं उनसे भी एडिशन की तीन-तीन प्रतियाँ चाही गयी हैं। साथ ही डीएव्हीपी की विज्ञापन सूची से बाहर के समस्त समाचार पत्र-पत्रिकाओं को विज्ञापन दर संबंधी जानकारी जनसम्पर्क कार्यालय में 05 अक्टूबर,2020 सायंकाल 5 बजे तक भिजवाना होगा। विज्ञापन दर संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में विज्ञापन दर कार्यालय द्वारा निर्धारित मानक दर से दर्ज की जायेगी।