राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति वर्ष 2020 में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 03 नवम्बर 2020 के चयनित छात्रों कक्षा 09 में अध्ययनरत जो शासकीय शाला में प्रवेशित है वे स्वयं ऑनलाईन आवेदन नेशनल स्कालरशिप पोर्टल प्रि मैट्रिक पर दर्ज करने होगे। नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम दिनांक 15 अक्टूबर 2020 है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. बिसौरियां ने बताया कि इसी प्रकार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 04 नवम्बर 2018 के चयनित छात्रों जो पूर्व में ऑनलाईन आवेदन नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर दर्ज कर चुके है। उन्हे इस वर्ष कक्षा 10 हेतु अपना नवीनीकरण प्रि मैट्रिक का आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इसी प्रकार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 05 नवम्बर 2017 के चयनित छात्रों को कक्षा 11 पोस्ट मैट्रिक हेतु, तथा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 06 नवम्बर 2016 छात्रों को कक्षा 12 हेतु अपना नवीनीकरण का पोस्ट मेट्रिक आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर
Saturday, September 05, 2020
0
Tags