सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नीमच जिले की ग्राम पंचायत सरोदा में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के गृह प्रवेशम कार्यक्रम में ग्रामीण श्री कालूराम पिता केशुराम के प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण किया और फीता काटकर हितग्राही को गृह प्रवेश करवाया। नीमच जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 3310 हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वर्चुअल कार्यक्रम के तहत जावद सहित प्रदेश के 1.75 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया गया।