जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया आदेश जारी कर स्थानीय नगरीय निकाय के आम चुनाव के लिए भोपाल नगर निगम के 85 वार्डो के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग के लिए आरक्षण प्रक्रिया को 17 सितंबर गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे समन्वय भवन टी टी नगर में आयोजित किया जायेगा। आरक्षण प्रक्रिया में के कोविड 19 के लिए जारी की गई एस ओ पी का पालन अनिवार्य होगा।
समन्वय भवन में आयोजित होने वाली आरक्षण प्रक्रिया में सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, सभा कक्ष में प्रवेश के पूर्व सभी आगंतुकों का तापमान चेक किया जायेगा साथ ही हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा। सभा कक्ष में सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा।
नगरीय निकाय के आम चुनाव के लिए वार्डो का आरक्षण 17 सितंबर को होगा
Thursday, September 10, 2020
0
Tags