कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कोविड़-19 के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये कार्यलयीन आदेश क्रमांक 7825 दिनांक 23.07.2020, कार्यलयीन आदेश क्रमांक 8111 दिनांक 29.07.2020, कार्यलयीन आदेश क्रमांक 8287 दिनांक 04.08.2020, एवं कार्यलयीन आदेश क्रमांक 8623 दिनांक 13.08.2020, कार्यलयीन आदेश क्रमांक 8809 दिनांक 18.08.2020, द्वारा वार्ड न. 03,08,12,18 नगर पालिका ब्यावरा एवं ग्राम मोहनीपुरा, कार्यलयीन आदेश क्रमांक 8807-8808 दिनांक 02.09.2020, द्वारा ग्राम नगर गागर तहसील नरसिंहगढ़ को घोषित कंटेन्मेंट एरिया का आदेश को भी कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नही होने के कारण जारी आदेश निरस्त कर दिया है।
नगर ब्यावरा, नरसिंहगढ़ पर बने कंटेन्मेंट क्षेत्र, कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त
Friday, September 04, 2020
0
Tags