मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल ने बताया कि मुरैना जिले में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुये 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 1 से 19 वर्षीय बच्चों को एलवेन्डा जोल कृमि नासक गोली खिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बांदिल ने बताया है कि कृमि होने से शरीर में प्रतिकूल पड़ते है। कृमि से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि में रूकावट आती है। कृमि कई कारणों में बच्चों के पेट में पहुंच सकते है। कृमि होने से खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, थकान और बैचेनी आदि हानिकारक प्रभाव पड़ते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठावें। अपने 1 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमि नाशक गोली अवश्य खिलायें।
मुरैना जिले में 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक चलेगा कृषि मुक्ति कार्यक्रम
Monday, September 14, 2020
0
Tags