सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में 80 करोड़ की राशि होगी अंतरित----
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 सितम्बर बुधवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में 22 जिलों के 3700 हितग्राहियों के खाते में 80 करोड़ रूपये की अनुगृह सहायता राशि ऑनलाईन अंतरित करेंगे। मिंटों हॉल, भोपाल में प्रात: 11.30 बजे आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ प्रथम चरण में 22 जिलों के 308 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान संबल योजना की राशि अंतरित करने के बाद हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के प्रथम चरण में सागर, छतरपुर, पन्ना, शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, गुना, दतिया, भिण्ड, मुरैना, इंदौर, खण्डवा, बुरहानपुर, धार, रायसेन, राजगढ़ विदिशा, अनूपपुर, आगर, मंदसौर, देवास और भोपाल के प्रत्येक जनपद पंचायत, नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद्, नगर पंचायत मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर कोविड - 19 संबंधी दिशा निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए 10 से 20 हितग्राहियों की उपस्थिति रहेगी, इन कार्यक्रम स्थलों पर मुख्यमंत्री के प्रसारण के लिए एल.ई.डी. स्क्रीन रहेगी। कार्यक्रम के प्रसारण के लिए एन.आई.सी द्वारा नेट लिंक दी जायेगी। कार्यक्रम में श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं श्रम विभाग के प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव उपस्थित रहेंगे।