Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दतिया जिले के पांच मेद्यावी छात्र-छात्राओं के खातों में जमा की लैपटॉप की राशि



    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत् सम्पूर्ण प्रदेश में ऐसे छात्र-छात्रायें जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए उन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भोपाल में वन क्लिक के माध्यम से लैपटॉप हेतु 25 हजार रूपये की राशि प्रति छात्र के मान से उनके खातों में जमा कराई गई।
    मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर शुभकांमनाएं दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनके भविष्य की रणनीति पर चर्चा कर कहा कि उनकी पढ़ाई लिखाई में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जायेगी ओर उन्हें शासन से हर संभव सहायता दिलाई जायेगी।  
    न्यू कलेक्ट्रेट के एनआईसी के व्हीसी कक्ष में आयोजित लैपटॉप राशि वितरण के कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, श्री विवेक मिश्रा, प्रभारी डीओ श्री संतोष अग्रवाल, व्याख्याता श्री मनोज द्धिवेदी ने मेद्यावी छात्र-छात्राओं के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर भरतनगढ़ से रमाशंकर साहू, अभिनव गुप्ता, कु. शीतल खरे, शासकीय कन्या उच्चर माध्यमिक विद्यालय उनाव से कु. निराली शर्मा और अशासकीय अनूप उच्चर माध्यमिक विद्यालय दतिया से गौतम गंधी को प्रशंसा पत्र प्रदाय कर गोल्ड मेडल से नवाजा। 
    कलेक्टर श्री संजय कुमार  ने छात्र-छात्राओं को शुभकांमनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कांमना की और कहा कि पूरी लग्न और मेहनत के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में सफलता प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इन मेद्यावी छात्र-छात्राओं से जिले के अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी। उनहोंने ऐसे छात्र-छात्रायें जो परीक्षा में कम अंक लेकर आए है उनसे अपेक्षा की कि वह और लग्न और मेहनत के साथ भविष्य में ओर अच्छे अंक लाए। 
    उल्लेखनीय है कि योजनान्तर्गत जिले के कुल 163 छात्र/छात्रायें लाभान्वित हुए है।  जिससमें शासन निर्देशानुसार जिले के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 05 छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित कया गया।  
    इस मौके पर सर्वश्री अतुल भूरे चौधरी, सतीश यादव, आकाश भार्गव, विवेक तिवारी, विवेक पंडा, प्रवीण पाठक सहित अन्यजन उपस्थित रहे।
 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.