भोपाल संभाग के चार लाख से अधिक हितग्राही होंगे लाभान्वित
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत 16 सितम्बर से 37 लाख नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरित की जायेगी। प्रदेश में एक साथ 52 जिलों में मनाए जाने वाले इस महाभियान का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल स्थित समन्वय भवन से सुबह 11:45 बजे हितग्राहियों को पर्ची एवं राशन किट वितरित कर शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि नवीन संभावित हितग्राहियों और प्रोफाइल लक्ष्य के आधार पर भोपाल संभाग में 4 लाख 14 हजार 31 हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा । संभाग के भोपाल जिले में लक्ष्य एक लाख 48 हजार 968 के विरुद्ध एक लाख 44 हजार 685 हितग्राहियों को, रायसेन जिले में 79 हजार 788 के विरूद्ध 75 हजार 465 हितग्राहियों को, विदिशा जिले के 70 हजार 789 के विरूद्ध 66 हजार 52 हितग्राहियों को, सीहोर जिले के 73 हजार 62 के विरूद्ध 64 हजार 879 हितग्राहियों को तथा राजगढ़ जिले के 64 हजार 68 के विरूद्ध 62 हजार 950 हितग्राहियों को अन्न उत्सव यानी खाद्यान्न पर्ची वितरण और राशन किट उपलब्ध कराई जायेगी ।