मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम कोद में शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को साकार करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। नर्मदा नदी का पानी इस क्षेत्र में निश्चित रूप से आएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान का इस अवसर पर साफा बांधकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन से हुआ। इस अवसर पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहान मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्राम कोद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण
Sunday, September 27, 2020
0
Tags