Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि कार्य तत्परता से करें - कलेक्टर

कलेक्टर ने नरसिंहगढ़ और ब्यावरा में ली पटवारियों की बैठक  


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की है। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 सितंबर को करेंगे। योजना के तहत पात्र किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के 04 हजार रुपये दिए जाएंगे।
     कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने ब्यावरा एवं नरसिंहगढ़ पहुंचकर पटवारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की पात्रता है। उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाना है। सभी पटवारी अपने-अपने हल्के में जाकर कोटवार से मुनायादी करवाएं। किसानों को एक जगह इकट्ठा कर उनके फार्म भरवाए। जिससे उन्हें शीघ्र इस योजना का लाभ मिल सके। कलेक्टर श्री सिंह  ने कार्य में तत्परता बरतने के निर्देश दिए।
     नरसिंहगढ़ तहसील कार्यालय के मीटिंग हॉल में सभी पटवारी, एस.डी.एम. श्री अमन वैष्णव, तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर ने एस.डी.एम. से फसलों में हुए नुकसान के संबंध में बातचीत की। उन्होंने कहा कि जितना नुकसान हुआ है उसकी फसल कटाई प्रयोग के दौरान सही तस्वीर प्रस्तुत करें ।
     इसी प्रकार ब्यावरा में भी तहसील कार्यालय में सभी पटवारियों को योजना के संबंध में ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में एस.डी.एम. श्री संदीप अस्थाना, तहसीलदार, अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.