किसानों को मिलेगी प्रतिवर्ष 4000 रूपये की अतिरिक्त सम्मान निधि
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के किसानों को राज्य सरकार द्वारा 4000 रूपये प्रति वर्ष कल्याण राशि देने की शुरूआत की गई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिन्टो हॉल से वर्चुअल संबोधन के माध्यम से प्रदेश भर के किसानों को संबोधित किया।
बैरसिया के जनपद पंचायत भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने एल.ई.डी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुना। कार्यक्रम में बैरसिया के 05 किसानों श्री चेन सिंह, श्री बटनलाल, श्री लक्ष्मीनारायण, श्री राजेश एवं श्री हेमराज को योजना के अंतर्गत 2000 रूपये की राशि के चैक वितरित किये गये।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र 77 लाख हितग्राहियों को प्रतिवर्ष मिल रही 6000 हजार की सम्मान निधि के साथ अब राज्य सरकार की ओर से प्रति वर्ष 4000 रूपये की किसान सम्मान निधि दो किश्तों में भी दी जायेगी। जिससे किसान परिवारों को अब 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष की राशि प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि, किसानगण एवं बैरसिया के अनुविभागीय अधिकारी श्री नंदन दुबे उपस्थित थे।