Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर अधिकारियों का विभिन्न दायित्व सांपे

मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान का 25 सितंबर को जैसीनगर आगमन हो रहा है। उक्त कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह द्वारा अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपे गए है।
आयुक्त नगर निगम को मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सेनेटाईजेषन, साफ-सफाई और फ्रायर ब्रिगेड की व्यवस्था, वनमण्डाधिकारी दक्षिण वन मण्डल को बेरीकेडिग के लिये बास बल्ली कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के बताए गए निर्धारित स्थल पर उपलब्ध कराना, अधीक्षक यंत्री म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी कार्यक्रम स्थल पर सतत् विद्युत व्यवस्था एवं विद्युत परीक्षण, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कार्यक्रम स्थल एवं हेली पैड पर मजबूत बेरीकेडिग व्यवस्था एवं स्थापित मंच की दक्षता का विधिवत परीक्षण, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को पेयजल व्यवस्था, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग मुख्यमंत्री के साथ आए सचिव के साथ लाईजनिंग अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्सीय व्यवस्था, रक्षित निरीक्षक कारकेड एवं सुरक्षा व्यवस्था, सहायक आयुक्त आबकारी हेलीपेड स्थल पर क्रू व्यवस्था के लिये तैनात किया गया। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्रमांक-2 को भूमिपूजन एवं लोकार्पण स्थल पर आवष्यक व्यवस्थाएं हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.