साधना बाई को पीएम आवास योजना का भी मिलेगा लाभ
कमजोर वर्ग की सुरक्षा और कल्याण के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना विकट परस्थितियों में बड़ी मददगार साबित हो रही हैं। पति की टीबी बीमारी से मृत्यु हो जाने के पश्चात सांची निवासी साधना बाई को अपने और बच्चियों के भविष्य की चिंता सताने लगी थी। ऐसे कठिन समय में संबल योजना साधना बाई के लिए बहुत मददगार साबित हुई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार कल्याण सप्ताह के तहत 23 सितम्बर को साधना बाई के बैंक खाते में दो लाख रूपए की अनुगृह सहायता राशि जमा की । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साधना बाई से बात कर उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साधना बाई को पीएम आवास स्वीकृत करने और भरण-पोषण के लिए व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए सहयोग और मार्गदर्शन देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। साधना बाई ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उसे भविष्य की चिंता सताये जा रही थी कि अब परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा। परिवार की गाड़ी अब आगे कैसे चलेगी। आय के और कोई साधन नहीं थे, जिससे परिवार का भरण-पोषण किया जा सके। ऐसे कठिन समय में संबल योजना के तहत मिली राशि ने उसे भविष्य की चिन्ताओं से भी मुक्त कर दिया। अब वह स्वयं का काम प्रारंभ कर अपना और परिवार का भरण-पोषण कर सकेगी। साधना बाई ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार हम गरीबों के सुख-दुख का कितना ध्यान रखती है, यह आज पता चला। |