प्रदेश में आयोजित किए जा रहे गरीब कल्याण सप्ताह के तहत् प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 23 सितम्बर 2020 को प्रातः 11.30 बजे से मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के तहत् हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण राज्य स्तर से सिंगल क्लिक के माध्यम से बैंक खातों में किया जायेगा।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि गरीब कल्याण सप्ताह के तहत् 23 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे से जिले की सभी जनपद पंचायतों एवं नगर निकाय स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत् हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण राज्य स्तर से सिंगल क्लिम के माध्यम से बैंक खाते में किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में 23 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण हेतु टीव्ही स्क्रीन की व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर ”आपकी संबल आपकी सरकार” का बैनर आवश्यक रूप से लगाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए है कि कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 संबंधी सभी दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में 23 सितम्बर को लाभान्वित होंगे हितग्राही
Tuesday, September 22, 2020
0
Tags