Type Here to Get Search Results !

मेपकास्ट ने कोविड-19 के लिए भोपाल के जेपी अस्पताल में किया सस्ता मेकशिफ्ट क्लीनिक स्थापित

एम्प्री सहित सीएसआईआर की दो प्रयोग शालाओं द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी का किया उपयोग-----


मध्यप्रदेश में कोविड-19 महामारी की चुनौती से लड़ने के लिए किये जा रहे प्रभावी प्रयासों के दौर में म.प्र.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्(मेपकास्ट) द्वारा भोपाल के तुलसी नगर स्थित   शासकीय जयप्रकाश अस्पताल (जेपी हास्पिटल) परिसर में सस्ते और फोल्डेबल मेकशिफ्ट क्लीनिक की स्थापना की गई है। कोविड-19 क्लीनिक की स्थापना के लिए सीएसआईआर-एम्प्री, भोपाल तथा सीएसआईआर-सीबीआरआई, रूड़की के संयुक्त तत्वावधान में विकसित एवं हस्तांरित प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है। शीघ्र ही मेकशिफ्ट क्लीनिक शासकीय जे.पी. चिकित्सालय को सौंपा जायेगा।

   महानिदेशक डॉ.अनिल कोठारी ने बताया कि परिषद की स्थापना के लगभग 39 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दौरान परिषद ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के नवीन आयामों के आधार पर प्रदेशवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान में उल्लेखनीय योगदान किया है। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए परिषद के सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु विज्ञान प्रभाग‘एसएसईडी’ के अंतर्गत  वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद(सीएसआईआर) की भोपाल स्थित प्रगत पदार्थ एवं प्रक्रम अनुसंधान संस्थान, ‘एम्प्री’ एवं रूड़की स्थित भवन निर्माण अनुसंधान संस्थान, ‘सीबीआरआई’ द्वारा संयुक्त रूप से विकसित नवीन प्रौद्योगिकी से मेकशिफ्ट क्लीनिक स्थापित किया गया है। डॉ.कोठारी ने बताया कि एम्प्री एवं मेपकास्ट द्वारा क्लीनिक का डेमो(प्रदर्शन) एवं क्रियान्वयन किया है। इसका ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उपयोग किया जा सकता है। इसे बहुत कम समय में स्थापित किया जा सकता है। इसका कोविड-19 महामारी और अन्य चिकित्सा आवश्यकताओं के साथ बाढ़ एवं भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।

   परिषद में सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु विज्ञान प्रभाग(एसएसईडी) की प्रमुख डॉ.सरोज बोकिल के अनुसार 500 वर्ग फीट में स्थापित मेकशिफ्ट क्लीनिक में सेम्पलिंग, पंजीयन, मेडिसिन, टेम्प्रेचर एवं ऑक्सीमीटर केबिन और डॉक्टर के लिए केबिन का प्रावधान किया गया है। 

 

"मेकशिफ्ट क्लीनिक की प्रमुख प्रौद्योगिकी विशेषतायें"

   प्रगत पदार्थ एवं प्रक्रम अनुसंधान संस्थान(एम्प्री), भोपाल के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ.जे.पी.शुक्ला से प्राप्त जानकारी के अनुसार कम लागत का यह क्लीनिक अस्पतालों में आपातकालीन व्यवस्था करने एवं अन्य कार्यों में उपयोगी है। क्लीनिक को त्वरित यानी कुछ ही घंटों में स्थापित किया जा सकता है। यह मेटेलिक पोर्टल फ्रेम्ड, फोल्डेबल, लाइटवेट, सुरक्षित, पुनः प्रयोज्य और टिकाऊ संरचना हैं। क्लीनिक की डिजाइन इस तरह से की गई है, ताकि अधिकतम जगह का उपयोग किया जा सके।

 

   उन्होंने बताया कि मेकशिफ्ट क्लीनिक आरामदेह एवं पानी, हवा और अग्नि प्रतिरोधक क्षमता सहित है। इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है। मेकशिफ्ट क्लीनिक का कोविड-19 महामारी के अलावा बाढ़ और भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों, रक्तदान शिविरों, पल्स पोलियो अभियानों, आपदा राहत शिविरों आदि कार्यों के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। इसका प्रदर्शनी हॉल की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.