बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में कोरोना महामारी से निपटने के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबाग क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल मोबाइल यूनिट में मेडिकल आर.बी.एस.के.ऑफिसर डॉ.शरद गुप्ता के स्थान पर आयुष चिकित्सालय कोविड-19 डॉ.फिरोज मो.नं. 98066-15445 जिला चिकित्सालय की ड्यूटी प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आगामी आदेश तक लगाई गई है।