इंदौर संभाग के खरगोन जिले में गुरूवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शासन के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। प्रदेश की अध्यात्म व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने 21 दिव्यांगजनों को ट्रायसिकल वितरित की। वहीं 10 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, 9 को श्रवण यंत्र एवं 5 को बैसाखी प्रदान की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल उपस्थित रहे। इस दौरान उप संचालक श्री धर्मेंद्र गांगले द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
मंत्री सुश्री ठाकुर ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
Thursday, September 17, 2020
0
Tags