आज का दिन बड़ा ही पावन है। देश के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गाँवों में पक्की सड़क की संकल्पना की थी। उसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का नाम दिया था। दूरदर्शी सोच के धनी स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कारण ही गाँव-गाँव में पक्की सड़कें बनी। आज वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत स्वीकृत सड़क मार्गों का भूमिपूजन कर में ख़ुद को धन्य महसूस कर रहा हूँ। यह बात जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने आज इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत स्वीकृत ग्रामीण सड़कों के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत स्वीकृत विभिन्न मार्गों का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सिलावट ने बायपास से झलारिया-कनाडिया-सोनगुराडिया तक 1549.95 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया। इस मार्ग की लम्बाई 22 किमी है। इसके पश्चात उन्होंने खातीपिपलीया-व्यासखेड़ी से हरणखेड़ी तक 422.24 लाख रूपये की लागत से 7 किमी लम्बाई में बनने वाले सड़क मार्ग तथा कम्पेलमोची मोहल्ला से उण्डेल रोड तक 64.03 लाख की लागत से बनने वाले लगभग एक किमी. लम्बाई के सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया।
मंत्री श्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 2036.22 लाख रूपये की लागत से बनने वाले विभिन्न सड़क मार्गों का किया भूमिपूजन
Thursday, September 17, 2020
0
Tags