इंदौर जिले में ग्रामीण आबादी को नलजल योजना के अन्तर्गत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पानी की आपूर्ति किए जाने की योजना पर अमल प्रारंभ हो गया है। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के विशेष प्रयासों से जिले की सांवेर विधानसभा के 11 ग्रामों में घरेलू नल कनेक्शन कार्य हेतु कुल 19189.33 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के सांवेर विधानसभा अन्तर्गत ग्राम साहूखेढ़ी के लिये 47.43 लाख, ग्राम गारिया के लिये 21.87 लाख, जलोदिया केव के लिये 49.77 लाख, डिगवाल के लिये 35.03 लाख, भोखाखेड़ी के लिये 39.15 लाख, आकया के लिये 37.96 लाख, धतुरिया ग्राम के लिये 42.36 लाख, गोगाखेड़ी के लिये 42.63 लाख, धुलेन्ट के लिये 39.38 लाख, बड़ोदा कारा के लिये 37.78 लाख तथा ग्राम हिंगोनिया के लिये 42.75 लाख रूपये रेट्रोफिटिंग योजना में स्वीकृत किए गये हैं। इस तरह 11 ग्रामों के लिये कुल राशि 19189.33 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है।
मंत्री श्री सिलावट के विशेष प्रयासों से सांवेर क्षेत्र की 11 ग्रामों में घरेलू नल कनेक्शन हेतु 19189.33 लाख रूपये स्वीकृत
Wednesday, September 23, 2020
0
Tags