सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा 11 से 14 सितंबर तक प्रवास पर रहेंगे। मंत्री श्री सखलेचा 11 सितंबर को मुख्यमंत्री के साथ ग्वालियर प्रवास के बाद रात्रि में जावद पहुंचेंगे।
मंत्री श्री सखलेचा 13 सितंबर को सुबह जावद से प्रस्थान कर रतलाम पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा एवं विभाग की समीक्षा करेंगे। मंत्री श्री सखलेचा इसी दिन मोहनखेड़ा पहुंचेंगे और 14 सितंबर को मोहनखेड़ा से पीथमपुर पहुंचकर जिला धार में औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा एवं विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर रात्रि 12:00 बजे भोपाल आएंगे।