नीमच के 29634 किसानों को 5.92 करोड रूपये से अधिक की सम्मान निधि वितरित----
कोई भी किसान, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित ना रहे। सभी राजस्व अमला यह सुनिश्चित कर ले। यह बात सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम एंव विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में किसानों को किसान सम्मान निधि के लाभ पत्र वितरित करते हुए कही। इस मौके पर जिला पंचायत अध्य्क्ष श्रीमती अवंतिका जाट सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिले के 29634 किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 5 करोड़ 92 लाख 68 हजार रूपये की राशि ऑनलाईन ट्रांसफर की गई। मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने प्रतीक स्वरूप पाँच किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के चेक एवं लाभांवित होने पर बधाई पत्र वितरित किए। किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 93 हजार 21 पात्र किसानों को 18 करोड़ 68 लाख 42 हजार रूपये की सम्मान राशि का लाभ मिलेगा।
इस मौके पर किसान सम्मान निधि के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया गया। उपस्थित जनों ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव उदबोधन देखा व सुना। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के 1.75 लाख किसानों के खाते में 100.61 करोड़ रूपये की सम्मान निधि का ऑनलाइन ट्रांसफर की गई तथा राजस्व विभाग द्वारा किसानों के हित में तैयार किए गए ‘’सीमांक एप’’ का भी ऑनलाइन लोकार्पण किया गया।