Type Here to Get Search Results !

मंत्री श्री पटेल द्वारा दिव्यांगजनों को निरामय बीमा पत्र वितरित

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने प्रदेश के ऑटिज्म, सेरेब्रल पॉल्सी, मंदबुद्धि और बहु-विकलांग वर्ग के सभी उम्र के दिव्यांगजनों को निरामय बीमा योजना का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिये हैं। श्री पटेल ने यह बात आज बड़वानी के आशा ग्राम में निरामय बीमा-पत्र वितरण कार्यक्रम में कही। बड़वानी जिले में बीमा योजना का लाभ 2065 दिव्यांगजनों को मिलेगा।


मंत्री श्री पटेल ने बताया कि निरामय बीमा के तहत बीमित व्यक्ति को एक लाख रुपये की उपचार सुविधा मिलेगी। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा निर्धारित दर के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले को मात्र 50 रुपये प्रतिवर्ष, एपीएल श्रेणी के दिव्यांजनों को 250 रुपये प्रतिवर्ष प्रीमियम और निराश्रितों के लिये यह बीमा पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा।


जामसिंग ने जताई खुशी


निरामय बीमा-पत्र पाने वाले आशा ग्रामवासी श्री जामसिंग ने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ। स्वास्थ्य बीमा हो जाने पर अब मैं अपनी विकृति की सर्जरी अच्छे अस्पताल में करवा सकूंगा। मंत्री श्री पटेल ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र आये ग्राम तलून के श्री विजय मोरे और श्री राहुल पूना को बैसाखी और बड़वानी के शाहनवाज को श्रवण-यंत्र प्रदान किये।


वृद्धजनों का चरण-पादुका सम्मान


सामाजिक न्याय मंत्री और आयुक्त श्री संदीप रजक ने अपना घर वृद्धाश्रम पहुँचकर वृद्धजनों को चरण-पादुकाएँ पहनाईं। इस दौरान उन्होंने आश्रम में वृद्धजनों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और निरीक्षण किया।


कुष्ठ अंत:वासियों द्वारा निर्मित उत्पाद की सराहना


मंत्री श्री पटेल आशा ग्राम ट्रस्ट द्वारा कुष्ठ रोगियों की आजीविका के लिये प्रारंभ की गई हस्त निर्मित दरी बुनाई केन्द्र का भी अवलोकन किया। श्री पटेल ने वेस्ट मटेरियल द्वारा बनाई गई दरी, आसन, योग पट्टी, कार सेट आदि की प्रशंसा की।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.