स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय में आईसीयू का लोकार्पण
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. चौधरी 18 सितंबर 2020 को रायसेन जिले के दौरे पर रहेंगे। वे रायसेन में गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत किसानों को बीमा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय में आईसीयू का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर 12 बजे महिला स्व-सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद गैरतगंज के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3 बजे गैरतगंज में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गैरतगंज कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात नगर परिषद् गैरतगंज के स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे।