भोपाल : थाना मिसरोद के अपराध क्रमांक 342 /17 धारा 394 384, 506, 411 आईपीसी में आरोपी कपिल रघुवंशी पिता स्वर्गीय कन्हैया लाल उम्र 35 साल निवासी नाहर कॉलोनी बरेली रायसेन जो कि घटना दिनांक से ही फरार था, जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था।
आज दिनांक 24.09.20 को शाम 4:00 बजे करीब मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी कोई अपराध करने की नियत से देसी कट्टा लेकर 11 मील पर घूम रहा है।
सूचना पर उप निरीक्षक प्रकाश राजपूत प्रधान आरक्षक नागेंद्र बहादुर सिंह प्रधान आरक्षक अरुण मलिक एवं प्रधान आरक्षक राम प्रकाश पांडे को उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु रवाना किया गया। बदमाश 11 मील पर मिला इसे समक्ष गवाहन गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। बदमाश को हिरासत में लेकर आने लाया गया थाने पर बदमाश के विरुद्ध अपराध क्रमांक 485/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। बदमाश पूर्व से ही थाना मिसरोद के अपराध क्रमांक 342 / 17 में फरार चल रहा था। उक्त अपराध में भी बदमाश को गिरफ्तार किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* फरियादी आर. रजानी(घमंडी लस्सी वाले) के साथ वर्ष 2017 में एक महिला समेत 5 लोगों ने इंडस टाउन में अड़ीबाजी की थी, जिसमें फरियादी की कार, ब्रेसलेट, सोने की अंगूठी, चैन व घड़ी आदि छीन लिया था, जिसमें विवेचना के दौरान एक महिला समेत 4 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है एवं आरोपी कपिल रघुवंशी घटना के बाद फ़रार हो गया था।