जिला स्तर की पोषण प्रबंधन रणनीति अनुमोदित
गरीब कल्याण पखवाड़ा के अन्तर्गत पोषण महोत्सव में जिला स्तर पर कुपोषित बच्चों को पौष्टिक सुगंधित दुध वितरण के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ ही लाड़ली लक्ष्मी को छात्र वृत्ति भुगतान एवं ग्राम, वार्ड व जिला स्तर की पोषण प्रबंधन रणनीति तैयार कर अनुमोदित किए जाने का जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक राजगढ़ श्री बापूसिंह तंवर, सांसद प्रतिनिधि श्री केदार काका,, पूर्व विधायक राजगढ़ श्री अमरसिंह यादव, श्री साकेत शर्मा, विधायक प्रतिनिधि नरसिंहगढ़ एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण, जिला अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहन के कार्यक्रम का लाईव टेलिकास्ट देखा गया साथ ही उनके द्वारा बताये गये पोषण मटका अवधारणा एवं पोषण सरकार के प्रमुख बिन्दुओं को जिला स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु रणनीति तैयार की। उपस्थित सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री सिंह द्वारा दिलाई गई शपथ को भी गृहण किया। इस अवसर पर सम्पूर्ण जिले में प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड की पोषण प्रबंधन योजना का अनुमोदन किया गया। लाडली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत 2008 बालिकाओं के खाते में 47 लाख 62 हजार रूपये छात्र वृत्ति जमा की गई। 13 नवीन आंगनवाड़ी भवनो का लोकार्पण करते हुए निर्देशन में उद्यानिकी विभाग से प्राप्त पौधो से 2456 केन्द्रों पर न्यूट्री गार्डन की स्थापना की गई।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए विभाग को निर्देश दिए कि 6000 बच्चों को कुपोषण से सुपोषण की ओर ले जाने के लिए आवश्यक है कि विभिन्न विभागों से अभिसरण करते हुए बनाई गई पोषण कार्ययोजना के प्रत्येक बिन्दु को सफल बनाने के लिए विभाग के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को जुट जाना चाहिए ताकि तीन माह में कुपोषित बच्चों का संतोषजनक अपग्रेडेशन हो सके।