वार्ड 10 में सडकों के निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 10 में सडकों के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये सरकार कटिबद्ध है। क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। गंदे पानी की समस्या हो चाहे सड़क व सीवर की सभी कार्य तेजी से कराये जा रह हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला मण्डल अध्यक्ष श्री प्रयाग तोमर, पार्षद श्री शशी शर्मा, श्री मनमोहन पारासर, श्री आरडी सोलंकी, श्री शैलेन्द्र सिंह सहित गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 10 में संतोष मिश्रा के मकान से आईटीआई कॉलेज तक का सीसी रोड एवं नाली निर्माण लागत 3 लाख 95 हजार रूपये, मिथलेश वाली गली में सीसीरोड व नाली निर्माण 1 लाख 10 हजार रूपये एवं सार्वजनिक धर्मशाला वाल गली मे मंगलेश्वर तिराहे तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य लागत 3 लाख 58 हजार रूपये का भूमि पूजन करते हुए कहा कि इन सड़कों के बन जाने से आम जनों को आवागमन की बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि आम जनों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये निरंतर कार्य कराए जा रहे हैं।
श्री तोमर ने कहा कि फूलबाग से ट्रीपल आइटीएम तक एलीवेटेड सडक बनाई जायेगी जिससे क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा। युवाओं के खेलने के लिए खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है। गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरित की जा रही है। उन्होने कहा कि सिविल अस्पताल को सुव्यवस्थित बनाया जा रहा है इसके बनने से इलाज के लिए आपको जेएएच नही जाना पडेगा।
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आम जनों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये बड़ी संख्या में विकास कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई है। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में अमृत परियोजना के तहत सीवर और पानी की समस्या के निदान के लिए तेजी के साथ कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में ग्वालियर की तस्वीर बदली-बदली नजर आयेगी। ग्वालियर के विकास के लिए पैसे की कमी नही आने दी जायेगी।