कृषि विभाग की डायग्नोसिस टीम ने निवाली के कृषक श्री मनोहर प्रजापत के खेत का दौरा कर, सोयाबीन फसल में अफलन का निरीक्षण किया तथा किसानों को आवश्यक समझाईश दी। इस टीम में उप संचालक कृषि श्री केएस खपेड़िया, कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के वैज्ञानिक श्री रविन्द्र सिंह शिखरवार, सहायक संचालक कृषि श्री भरतसिंह सोलंकी, वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री भीका सिसोदिया एवं कृषि विस्तार अधिकारी श्री एससी कुमरावत सम्मिलित थे।
कृषि विभाग की डायग्नोसिस टीम ने किया खेतों का निरीक्षण - बड़वानी |
Sunday, September 06, 2020
0