Type Here to Get Search Results !

कृषि तथा कृषि आधारित व्यापार में केसीसी से किसानों को मिलेगी बड़ी मदद-डॉ. चौधरी

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिले के सांची में किसानों को क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए। जिले में सहकारी समितियों द्वारा 1818 किसानों को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं जिनकी स्वीकृत लिमिट 314.42 लाख रूपए हैं।


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के 63 हजार से अधिक किसानों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालक हितग्राहियों को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए हैं। इससे उन्हें खेती एवं खेती संबंधी व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी जिससे आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ होंगे। उन्होंने कहा कि किसानों, पशुपालकों और मत्स्य पालकों का विकास करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। राज्य सरकार उन्हें आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने के लिये क्रेडिट कार्ड और शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिये सहकारी बैंकों को आवश्यक राशि भी उपलब्ध करा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा हितग्राहियों को केसीसी वितरण के साथ ही सहकारी बैंकों/समितियों को 800 करोड़ रूपये की सहायता प्रदान की गई है। 


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश में मनाये जा रहे गरीब कल्याण सप्ताह के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक साथ विभिन्न वर्गों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 37 लाख हितग्राहियों को नवीन खाद्यान्न पात्रता पर्ची प्रदान की गई है जिससे सितम्बर माह से ही उचित मूल्य राशन मिलना प्रारंभ हो गया है। इसी प्रकार 22 लाख से अधिक किसानों के खातों में 4 हजार 600 करोड़ रूपए से अधिक बीमा राशि जमा की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिये उनको 150 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की गई है। इसके साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि, स्ट्रीट वेण्डर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं से भी पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.