बाढ़ प्रभावित प्रदेश के पांच जिले रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, देवास और हरदा जिले के किसानों को केन्द्र सरकार ने राहत देते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के प्रीमियम जमा कराने की अवधि 7 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने इन जिलों के किसानों की ओर से केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्र सरकार का का आभार व्यक्त किया है।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में फसल बीमा की अवधि दो बार बढ़ाने के बावजूद अगस्त के अंतिम दिनों में आई भीषण बाढ़ के कारण सभी किसान बीमा नहीं करा सके थे। उन्होंने स्वयं केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर को पत्र लिखकर प्रीमियम जमा कराने की समय-सीमा 7 सितंबर तक बढ़ाने की मांग की थी। श्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पत्र लिखकर केंद्र सरकार से आग्रह किया था जिसे विशेष प्रकरण मानते हुए प्रदेश के पांच जिले के किसानों को राहत दी है। श्री पटेल ने कहा कि फसल बीमा हो जाने से किसानों के नुकसान की भरपाई की जा सकेगी जिससे वह मजबूती के साथ कृषि कार्य कर सकें।