शासकीय खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल से डिस्चार्ज हुए भोपाल के श्री वेदप्रकाश ननवानी जो भोपाल में भारतीय रेलवे में लोको पायलट के पद पर हैं ने बुखार और थकान महसूस होने पर 12 सितम्बर को कोरोना वायरस की जांच कराई जिसमें 14 सितम्बर को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। श्री वेदप्रकाश ने बताया कि मुझें कोई लक्षण नहीं दिख रहें थे। इस कारण मैं 14 सितम्बर को ही कोविड केयर सेंटर खुशीलाल आयुर्वेदिक चिकित्सालय, भोपाल में भर्ती हुआ। तब मुझें चिंता हुई कि मुझें वहाँ पर कैसा इलाज मिलेगा, लेकिन मैं जब वहाँ भर्ती हुआ तो मुझे जिस प्रकार का माहौल वहाँ मिला और समय-समय पर मुझे खाना, नाश्चा और इलाज की सुविधा दी गई। समय-समय पर मुझे इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने वाला काढ़ा भी दिया जाता था। इसी प्रकार आयुर्वेदिक दवाएं जो इम्यूनिटी को बढ़ाती है वो भी दी गई। डॉक्टर द्वारा समय-समय पर आकर चेक किया। किसी भी तरह का यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं 10 दिन घर से दूर रहा। 24 सितम्बर को मुझे डिस्चार्ज किया गया। मेरा 10 दिन का समय कैसे निकल गया, मुझे बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ। खुशीलाल अस्पताल का मैनेजमेंट इतना अच्छा था कि मुझे किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। श्री ननवानी ने डॉक्टर्स और स्टॉफ का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। श्री ननवानी ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए जरूरी प्रोटोकाल अपनाने का अनुरोध किया है। |
कोरोना से लड़ना होगा, जल्दी जाँच कराने से जल्दी ठीक हो जाते हैं - वेदप्रकाश ननवानी "कहानी सच्ची है"
Saturday, September 26, 2020
0
Tags