कोरोना संक्रमित मरीजों को नीमच में ही बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जहां तक सम्भव हो, जिला स्तर पर ही उपचार की पुख्ता व्यवस्था हो। यदि किसी मरीज को उचित उपचार के लिए इन्दौर या अन्य स्थानों पर रेफर करने की आवश्यकता हो, तो उसे पर्याप्त कारण और समय पहले ही रेफर कर दिया जाए। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को नीमच में अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग एवं आई.एम.ए. पदाधिकारियों की बैठक में कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि नीमच में इसी माह ब्लड सेपरेशन यूनिट, सीटी स्केन व अन्य आवश्यक उपकरण शासन-स्तर से उपलब्ध करा दिए जायेंगे। चिकित्सकों की व्यवस्था आई.एम.ए.के सहयोग से होगी और कोरोना संक्रमित मरीजों को नीमच में ही बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रयास यह हो कि किसी भी मरीज को अन्यत्र रेफर न करना पड़े।