इंदौर में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं और अन्य इंतजामों के फलस्वरुप आज 41 मरीज कोरोना को परास्त कर डिस्चार्ज हुये। इन्हें अरविंदो अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
डिस्चार्ज हुए मरीजों ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुये डाक्टरों, नर्सों, अन्य स्टॉफ आदि को धन्यवाद दिया और शासन-प्रशासन का भी आभार माना। डिस्चार्ज हुये मरीजों ने अस्पताल से विजयी भाव से विदाई ली। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। इंदौर में शासकीय तथा अशासकीय अस्पतालों में इलाज के लिये किये गये बेहतर इंतजाम के परिणाम मिल रहे हैं। दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट रहे हैं। डिस्चार्ज मरीजों में इंदौर सहित देवास, राजगढ़, बड़वानी, धार, खरगोन, शिवपुरी, झालावाड़ आदि जिलों के मरीज शामिल है।
कोरोना को परास्त कर 41 मरीज हुए डिस्चार्ज -
Friday, September 25, 2020
0
Tags