Type Here to Get Search Results !

कोरोना के उपचार का हमीदिया को आदर्श अस्पताल बनाने पर जोर

संभागायुक्त श्री कियावत ने बैठक में दिए निर्देश













संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने कहा है कि हमीदिया में भर्ती मरीजों और कार्यरत डॉक्टर आदि के सुझाव के आधार पर हमीदिया अस्पताल को कोरोना के इलाज के लिए राजधानी का आदर्श अस्पताल बनाया जाएगा। सोमवार को संपन्न हुई बैठक में चिकित्सकों से सुझाव लिये गये और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गई। 

बैठक में श्री कियावत ने निर्देश दिये कि हमीदिया अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों से अब 5 बिन्दुओं पर आधारित पैरामीटर के हिसाब से फीड बैक लिया जाएगा ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों को दूर किया जा सके। बेहतर प्रयास से ही हमीदिया अस्पताल की छवि और कोविड-19 मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे। हमीदिया अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करें। बैठक में प्रभारी डीन हमीदिया डॉ. जितेन्द्र शुक्ला और अधीक्षक हमीदिया डॉ. आईडी चौरसिया उपस्थित थे। 

संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि अस्पताल परिसर में ऐसी व्यवस्थाएं निर्मित करें ताकि मरीज हमीदिया अस्पताल में ही अपना इलाज कराने के लिए सिफारिश करें। परिसर को शुद्ध आवो-हवा और बुनियादी सुविधाओं से युक्त करें। मरीजों को अस्पताल परिसर में खुशी का माहौल और स्वस्थ होने की लालसा जागृत हो, ऐसी व्यवस्थाएं हो। आम लोगों के मन में बनी हमीदिया अस्पताल के प्रति छवि को और सकारात्मक बनाएं। समस्त चिकित्सक और स्टाफ हमीदिया अस्पताल की बेहतरी के लिए कार्य करें। संस्था में घर जैसा माहौल निर्मित करें। संभागायुक्त ने कहा कि हमीदिया अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग करें। हमीदिया अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ, कोविड टैक्निशियन और पैरामेडीकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करें।

 "80 बेड और हुये ऑक्सीजन से लेस" 



बैठक के दौरान हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. चौरसिया ने बताया कि आज से हवा को कनर्वट करने वाली मशीनों की स्थापना का काम प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक यह काम पूरा हो जाएगा तथा इस व्यवस्था से 80 और बेड ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन, पीपीई किट, दवाईयों आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। 

समीक्षा के दौरान श्री कियावत ने प्रभारी डीन डॉ. जितेन्द्र शुक्ला और अधीक्षक श्री आईडी चौरसिया को निर्देश दिये कि एक माह पूर्व जारी भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप दें। अंतिम वर्ष की चयनित नर्सों को कोविड-19 सहित अस्पताल के विभिन्न वार्डो में तैनात करें तथा नर्सों द्वारा कार्य पर उपस्थित नहीं होने पर कार्यवाही करें। उन्होंने तीन-तीन चिकित्सकों के दल को सप्ताह में तीन दिन टीबी अस्पताल का भी मौका मुआयना करने के निर्देश दिये।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.