प्रधानमंत्री किसान योजना अंतर्गत कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। इनके वितरण होने से कृषकों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। ऐसे ही तहसील शिवपुरी के ग्राम गढ़ीबरोद निवासी कृषक अशोक कुमार पुत्र जानकीलाल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 2 लाख रुपए की राशि का किसान केडिट कार्ड प्रदाय किया गया है। उन्हें यह ऋण स्वीकृति पत्र जिला स्तरीय सबको साख-सबका विकास के मुख्य कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर श्री एच.पी.वर्मा ने वितरित किया। इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।
कृषक श्री अशोक खुश होकर कहते हैं कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के खेती अब लाभ का धंधा बन रही है। वे कहते हैं कि शासन की इस महत्ती योजना से अब सहकारी समिति में उनकी साख भी बढ़ गई है। कृषक का कहना है कि राशि स्वीकृति का प्रमाण पत्र मिलने से वे बहुत खुश है। वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके जैसे आर्थिक परेशानी में फंसे किसानों को बड़ा सहारा दे दिया है, उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।
किसान क्रेडिट कार्ड मिलने से मिलेगी कर्ज से मुक्ति (खुशियों की दास्तां)
Tuesday, September 22, 2020
0
Tags