Type Here to Get Search Results !

खरगोन जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2600 के पार

इंदौर संभाग के खरगोन जिले में कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ते जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 82 मरीजों की पुष्टि होते ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 2600 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 82 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं चमेली की बॉडी नियर विवेकानंद कॉलोनी खरगोन के 78 वर्षीय पुरूष की इंदौर में उपचार के दौरान 15 सितंबर को मृत्यू हो चुकी है। इन्हें 1 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था और 3 सितंबर को कोरोना की रिपोर्ट आई थी। इन्हें 7 दिन आईसीयू में रखा था। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 30 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2607 मरीज है। इनमें 1956 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 35 की मृत्यू तथा 616 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 405 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 651 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 289 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.