इंदौर संभाग के खरगोन जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे समय में आगामी दिनों में कई धार्मिक त्यौहार व अन्य आयोजन होना है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए धर्मगुरुओं के साथ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने गत दिवस स्वामी विवेकानंद सभागृह में बैठक की। बैठक का उद्देश्य आगामी समय में आयोजित होने वाले त्यौहारों को कोरोना की संक्रमण से शहर व अपनों को बचाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर आयोजित हुई है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने धर्मगुरूओं से कहा कि पूर्व में शादियों और धार्मिक आयोजनों के बाद संक्रमण लगातार बढ़ा है। अभी फिर धार्मिक त्यौहार व आयोजन होने है। इसलिए हम सभी को आपस में सोच-समझकर ही आयोजन करने होंगे। यह बात अक्सर सामने आ रही है कि सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों के कारण भी संक्रमण बढ़ा है। आप धर्मगुरू भी ज्यादा प्रभावशाली हो सकते है। अपने-अपने समाज व अनुयायियों को कोरोना से सचेत रहने के लिए आवश्यक रूप से बताएं।
मंदिर, मस्जिद, चर्च व गुरुद्वारा में आने वालों को समझाएं
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि मंदिर, मस्जिद, चर्च व गुरुद्वारा में कई भक्तों का आना होता है। आने वाले व्यक्तियों को निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क, दो गज की दूरी व सेनिटाईजर के बारे में आवश्यक रूप से बताएं। जिस तरह धार्मिक संबोधन किया जाता है, उसमें भी मास्क व सेनिटाईजर को शामिल करें। वहीं धार्मिक स्थलों पर होने वाली गतिविधियों में अपने-अपने पूजा, संदेश, यज्ञ, आहूतियों में इन गतिविधियों को भी शामिल करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, बीएस सोलंकी, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, मुस्लिम समाज अध्यक्ष सिराजुद्दीन शेख, कैथोलिक चर्च के फादर थामस चाको, गायत्री परिवार के रमेश परिवाजक, खरगोन गुरूद्वारा के ज्ञानी पवनसिंह उपस्थित रहे।
यूथ संभलें व समाज को संभालें
बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने धर्मगुरूओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हर एक समाज में अपने-अपने युवा वर्ग है। पहले ऐसे सामने आ रहा था कि कोरोना सिर्फ बुजुर्गों के लिए घातक है, लेकिन अब खरगोन में ही ऐसे कुछ प्रकरण सामने आए हैं, जिससे युवा भी प्रभावित हुए है। इसलिए यूथ स्वयं संभलें व समाज को भी संभालें। हम बहुत घातक स्थिति में जा रहे है। मास्क की आवश्यकता को समझे और मास्क व दो गज की दूरी से नाता बनाकर रखें। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि शासन संधारित मंदिरों में स्व सहायता समुहों द्वारा बनाए गए मास्क रखें जाएं। वहां पर स्व सहायता समुह इस स्तर के स्टॉल भी लगा सकती है।
खरगोन जिले में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, धर्मगुरु भी करें अपील
Saturday, September 26, 2020
0
Tags