Type Here to Get Search Results !

खण्डवा में ठेला गाड़ी से लेकर दुकानदार तक ने की जन जागरूकता में सहभागिता

इंदौर संभाग के खरगोन जिले में कोविड-19 को लेकर जिले में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान में मंगलवार को गोगावां के ठेला गाड़ी से लेकर बड़े व्यापारियों ने भी हिस्सा लिया। एक माह तक चलने वाले इस अभियान के दूसरे चरण में गोगावां ग्राम पंचायत में हाट बाजार वाले दिन शासकीय सेवकों के साथ आमजन लोगों को जागरूक करने के लिए रैली के रूप में रोड़ पर निकले।
      अभियान से जुड़े जिला पंचायत के नीरज अमझरे ने बताया कि ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत द्वारा नवाचार करते हुए रोड़ साइड लगने वाले समस्त ठेला चालकों एवं व्यापारियों को प्रोत्साहित कर अभियान से जोड़ा है। इसके लिए समस्त दुकानदारों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर “मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे“, “मुझे इस्तेमाल करें, मैं जिंदगियां बचा सकता हूँ-मास्क“, “बदलकर अपना व्यवहार-करें कोरोना पर वार“, जैसे लिखे हुए फ्लैक्स चस्पा किए गए। ग्राम पंचायत से आरंभ हुई रैली मुख्य मार्ग से होते हुए हाट बाजार में आमजन को मास्क उपयोग के लिए समझाइश देते हुए मास्क वितरण एवं विक्रय किया गया। प्रचार माध्यमों से मास्क न पहनने पर चालानी कार्यवाही की समझाईश दी और मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्यवाही भी की गई। रैली में नगर निरीक्षक प्रकाश वास्कले, जनपद पंचायत सीईओ राजेश बाहेती, पंचायत इंस्पेक्टर उदय पाटीदार, उपसरपंच अमरसिंह कदम, पंचायत सचिव ओमप्रकाश यादव, सुपर वायजर साधना शर्मा के साथ ही आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग का अमला भी शामिल हुआ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.