भारतीय खेल प्राधिकरण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा सम्पूर्ण भारत में 2 अक्टूबर तक ’’फिट इण्डिया फ्रीडम रन‘‘ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी खण्डवा ने बताया कि प्रतिभागी अपनी पसंद का रूट स्वयं चयन कर सकते है। दौड़ को ब्रेक करके दौड़ सकते है, खुद की गति से दौड़ सकते है, इस दौड़ में सोषल डिस्टेसिंग सुनिश्चित किया जाना होगा, प्रतिभागी को अपनी दौड़ का ब्यौरा रखना होगा, जिसमें रनिंग एप का उपयोग कर दौड़ उपरांत फिट इण्डिया वेबसाइट में व्यक्तिगत प्रोफाइल में अपलोड करना होगा। जिससे फिट प्रतिभागी को ’’फिट इण्डिया फ्रीडम रन‘‘ के ई-सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौड़ में कोविड-19 के दिशा निर्देर्शों का पालन करना होगा। फिट इण्डिया फ्रीडम रन में सम्मिलित होने के लिये वेबसाइट www.fitindia.gov.in पर प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं रजिस्ट्रेशन कराकर सम्मिलित होना है, रन की तिथि , समय एवं रूट संबंधी जानकारी पृथक से प्रदाय की जायेगी।
खण्डवा में ‘‘फिट इंडिया फ्रीडम रन‘‘ का आयोजन 2 अक्टूबर तक
Tuesday, September 22, 2020
0
Tags