Type Here to Get Search Results !

केन्द्रीय दल ने हरदा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया

कृषि मंत्री श्री पटेल ने की विशेष राहत पैकेज की मांग


अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने आए केन्द्रीय दल ने हरदा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर क्षति का अवलोकन किया। उन्होंने माना कि क्षेत्रों में व्यापक रूप से नुकसान हुआ है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री पटेल ने अतिवृष्टि और बाढ़ के दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाए गये राहत कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने केन्द्रीय दल से प्रदेश को विशेष राहत पैकेज दिए जाने की मांग की।


केन्द्रीय दल ने हरदा जिले के हंडिया के मालपौन में हुई क्षति का नजरी मुआयना किया। गाँव में अधिकांश मकान और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मंत्री श्री पटेल ने केन्द्रीय दल को अवगत कराया कि अतिवृष्टि से नर्मदा नदी में पिछले 50 वर्षों में सबसे अधिक बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है। परिणामस्वरूप हरदा जिले के कई गावों में पानी भर गया और फसलें जलमग्न होकर क्षतिग्रस्त हो गई। कृषि मंत्री ने बताया कि बाढ़ से क्षति का प्रारंभिक अनुमान लगभग 10 हजार करोड़ रूपए है। उन्होंने केन्द्रीय दल से कहा कि कोरोना संकट में बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुँचाने के सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। यदि केन्द्र सरकार से विशेष राहत पैकेज प्रदेश को मिल जाएगा तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विकास और बाढ़ पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए बेहतर इंतजाम करने में प्रदेश सरकार को मदद मिल सकेगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.