भारत सरकार के केन्द्रीय दल ने विदिशा, रायसेन तथा सीहोर जिलों के कई ग्रामों में पहुँचकर कीट व्याधि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। केन्द्रीय दल में शामिल मत्स्य पालन पशुपालन विभाग की आयुक्त श्रीमती सुलेखा एसएल तथा रिसर्च एसोसिएट डॉ. श्वेतल वानखेड़े ने रायसेन तहसील के मेढ़की, आमखेड़ा तथा खण्डेरा में फसलों को अति वर्षा तथा कीट व्याधि से हुए नुकसान का जायजा लिया। ग्रामीणों और अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय दल को फसलों को हुए नुकसान के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। केन्द्रीय दल ने सीहोर जिले के लसूड़िया परिहार और विदिशा जिले के सनबन तथा भैरोंखेड़ी का कीट व्याधि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। केन्द्रीय दल ने किसानों से भी चर्चा कर फसलों को हुए नुकसान की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बीज प्रमाणीकरण संस्था भोपाल के प्रबंध संचालक श्री बीएस धुर्वे, संयुक्त संचालक कृषि भोपाल संभाग श्री बीएल बिलैया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। |
केन्द्रीय दल ने 3 जिलों में कीट व्याधि से फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा
Wednesday, September 30, 2020
0
Tags