बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुई क्षति का करेंगे आंकलन
मध्यप्रदेश में अति-वृष्टि के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुई क्षति का आंकलन करने के लिये केन्द्रीय अध्ययन दल तीन दिवसीय प्रवास पर 10 सितम्बर को आयेगा। श्री आशुतोष अग्निहोत्री, संयुक्त सचिव केन्द्र सरकार के नेतृत्व में टीम के अन्य सदस्यों के रूप में कृषि, वित्त, जल-संसाधन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारी होंगे। अध्ययन दल 12 सितम्बर को वापस रवाना होगा।
केन्द्रीय अध्ययन दल बाढ़ प्रभावित जिले सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा और देवास जाकर बाढ़ से प्रभावित फसलों एवं अन्य क्षति का आंकलन करेगा। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह के अंतिम दिनों प्रदेश में हुई अनवरत बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थितियाँ निर्मित हुई। विशेष रूप से भोपाल, होशंगाबाद एवं जबलपुर संभाग के जिलों में बाढ़ के कारण किसानों की खरीफ फसल, आवास और अन्य घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हुआ। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई निरीक्षण कर प्रभावित ग्रामों में पहुँचकर बचाव एवं राहत कार्यों को अंजाम दिया था। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान के संबंध में केन्द्र सरकार को भी अवगत करवाया गया। उसी तारतम्य में केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में अध्ययन दल भेजा गया है।