Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्री सुमन की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न - छिन्दवाड़ा

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों, सी.एम.हेल्प लाईन, जनप्रतिनिधि पत्रों, जनसुनवाई, विभिन्न आयोगों एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों व न्यायालय संबंधी लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश, वनमंडलाधिकारी श्री आलोक पाठक, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक वैद्य, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला व अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.के.गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे, जबकि मुख्यालय के अलावा अन्य एस.डी.एम., जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं तहसीलदार सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुये। यह बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुये दो सत्रों में संपन्न हुई।
      कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिये कि जिले के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार 15 दिनों तक साफ-सफाई करें। मृत पशुओं, क्षतिग्रस्त फसलों, बदबू फैलाने वाली अन्य सामग्रियों व मलबा आदि का निपटान करें। ब्लीचिंग पाउडर और अन्य दवाईयों का छिड़काव कर ग्रामों को स्वच्छ बनाये ताकि ग्राम में महामारी आदि की स्थिति उत्पन्न न हो। क्षतिग्रस्त मकानों का मलबा हटाने और ग्रामवासियों को नये स्थान पर मकान के लिये भूमि उपलब्ध कराये जाने के बाद पुराने स्थान पर किसी का अतिक्रमण नहीं होने दें ताकि भविष्य में उक्त भूमि शासकीय प्रयोजन के काम आ सके। प्राकृतिक प्रकोप की शिकायतों की प्रतिदिन निगरानी करें और समय सीमा में ऐसे प्रकरणों का निराकरण करें। केंद्रीय सर्वे दल के आने पर उन्हें जिले में क्षतिग्रस्त हुये मकान, फसल, पशु व अन्य हानि का जायजा करायें। उन्होंने समय सीमा में शामिल प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर करें तथा शिकायतों के निराकरण में समाधानकारक और तर्कसंगत जवाब दर्ज करने के साथ ही आवेदक की संतुष्टि का भी ध्यान रखें । उन्होंने निर्देश दिये कि सभी संबंधित विभाग हितग्राहियों से संबंधित फेल हुए ट्रांजेक्शन के प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लायें। जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों की समय पर कार्रवाई करते हुए जवाब दर्ज करें। उन्होंने सी.एम.हेल्प लाईन के लंबित आवेदनों का एल-1 स्तर पर ही समय सीमा में निराकरण करने, मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के अन्तर्गत तेन्दूपत्ता संग्राहकों और चालक, परिचालक व हेल्परों का पंजीयन का कार्य पूर्ण करने, बालाजी नगर छिन्दवाड़ा में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं करने तक कालोनाईजर को निर्माण की अनुमति नहीं देने, नये आधार पंजीयन केंद्रों को बनाने, विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देने आदि का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
      कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिए कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सभी आवेदनों में निर्धारित समय सीमा में आवेदनों का निराकरण करें। यदि कोई तकनीकी त्रुटि हो तो उसका शीघ्र निराकरण करें जिससे हितग्राही को समय पर सेवायें मिल सके। उन्होंने समय सीमा में सेवायें उपलब्ध नहीं कराने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौंसर को कारण बताओे नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने जे.ई.ई.,आई.आई.टी., नीट आदि परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का नि:शुल्क वाहन उपलब्ध कराने के लिये पंजीयन करने, ग्राम उमरेठ के श्री गेंदलाल साहू को तत्काल वृध्दावस्था का भुगतान करने, ग्राम मोहखेड़ की श्रीमती माया ठाकरे को उनके पति के 10 माह के रूके हुये वेतन का शीघ्र भुगतान करने, पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण करने, पांढुर्णा में दायरा पंजी अभिलेख गायब करने वाले रीडर के विरूध्द एफआईआर दर्ज करने आदि के निर्देश भी दिये। उन्होंने सभी बैंकर्स को दुग्ध समिति के पशुपालक किसानों, अन्य पशुपालक किसानों और मत्स्यपालक किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं फसल बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत सभी किसानों के प्रकरण शीघ्र पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने अन्य बिंदुओं पर भी आवश्यक निर्देश दिये।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.