कलेक्टर श्री अभय वर्मा द्वारा शुक्रवार को जेईई परीक्षा के लिए भोपाल जाने वाले परीक्षार्थियों की बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे 5 सितम्बर को होने वाली जेईई मेन्स की परीक्षा मन लगाकर दें और कामयाब होकर अशोकनगर जिले का नाम रोशन करें। शुक्रवार को तहसील अशोकनगर से 6 छात्र तथा मुंगावली से 3 छात्राएं भोपाल के लिए जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई बस से रवाना हुए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बीएस जाटव,जिला शिक्षा अधिकारी श्री आदित्य नारायण मिश्रा,डीपीसी श्री नीरज शुक्ला उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जेईई परीक्षार्थियों को भोपाल किया रवाना - अशोकनगर
Friday, September 04, 2020
0
Tags