Type Here to Get Search Results !

जिले में अभी तक कोरोना के 1173 पॉजीटिव मरीज मिले

978 कोरोना पॉजीटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौटे------


रायसेन जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कुल 1173 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार 978 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को उपचार उपरांत स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कुल 170 एक्टिव केस है जिनका चिकित्सालयों में उपचार किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त 25 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की भोपाल के अस्पतालों में मृत्यु हुई है। जिले में अब तक कुल 276 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं जिसमें से 256 कंटेनमेंट एरिया रिलीज किए जा चुके हैं। वर्तमान में 20 सक्रिय कंटेनमेंट एरिया हैं।   
जिले में अभी तक कुल 24051 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है जिनमें जिले के 1005 तथा जिले से बाहर 168 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है। इसी प्रकार 22325 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 423 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। इनके अतिरिक्त 202 सेम्पल रिजेक्ट हो गए हैं। जिले में अब तक सर्दी-खांसी के कुल 49543 मरीज मिले हैं। होम कोरेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल/व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.