कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुदनी को निर्देशित किया गया है कि जिले की बुधनी तहसील के जिन ग्रामों को अधिकार अभिलेख का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है, उन ग्रामों के हितग्राहियों को 2 अक्टूबर 2020 के कार्यक्रम में जाड़ा जाना है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा अधिकार अभिलेख का वितरण के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया है कि संबंधित प्रत्येक ग्राम में इंटरनेट, टीबी, लैपटॉप आदि की व्यवस्था की जाए जिससे हितग्राही कार्यक्रम का प्रसारण देख सकें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा जिले के स्वामित्व योजना के लिए चयनित ग्रामों में से एक ग्राम स्वामित्व योजना के एक हितग्राही से संवाद करेंगे। संवाद के लिए एक ग्राम का चयन करते हुए वीसी के माध्यम से चर्चा किए जाने के लिए Optical Fiber की Lease Line connectivity की व्यवस्था की जाना होगी। यह व्यवस्था 29 सितंबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को Trial भी किया जाएगा। जिले के स्वामित्व योजना के लिए चयनित ग्रामों के किसी एक ग्राम में इंटरनेट कनेक्टीविटी स्थापित करने में कठिनाई है तो संवाद NIC VC रूम में वैकल्पिक व्यवस्था करें। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनधियों, राजस्व एवं पंचायत अमले की उपस्थिति सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री संवाद के लिए चयनित ग्राम में कार्यक्रम के दौरान अधिकार अभिलेख का वितरण हो एवं शेष ग्रामों के अधिकार अभिलेखों की प्रतियां (रंगीन) हितग्राही को प्रधानमंत्री अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम समाप्ति के बाद जनप्रतिनिधियो के द्वारा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
जिले की बुधनी तहसील में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत अधिकार अभिलेख का वितरण 2 अक्टूबर को - सीहोर
Tuesday, September 22, 2020
0
Tags