Type Here to Get Search Results !

जिले के सबसे दुर्गम विकासखण्ड पाटी के क्लस्टर में लगाये जा रहे है नये आधार कार्ड बनने के शिविर - बड़वानी |

    जिले के सबसे पिछड़े एवं दुर्गम विकासखण्ड पाटी की भौगोलिक स्थिति के मददेनजर कलेक्टर के निर्देश पर वहा 7 क्लस्टर मे विशेष शिविरो का आयोजन चरणाबद्ध तरीके से किये जा रहे है। इन शिविरो में ग्रामवासियों के नये आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही की जा रही है। जिससे कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के पश्चात भी ग्रामवासियों को आधार कार्ड से जुड़ी हुई सेवाओं को प्राप्त करने में कोई परेशानी न आने पाये।
    एसडीएम बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार यह शिविर कन्ड्रा - हरला - सावरियापानी में 5 एवं 7 तथा 8 सितम्बर को, लिम्बी - सेमली - बमनाली में 9 से 11 सितम्बर एवं 14 सितम्बर को, नलती एवं पलवट में 15 से 18 सितम्बर तक, आवली - झामर में 21 से 24 सितम्बर तक, देवगढ़ एवं ओसाड़ा में 25 एवं 26 सितम्बर को एवं 28 से 29 सितम्बर को, रोसर में 29 से 30 सितम्बर को उक्त शिविरो का आयोजन किया जायेगा। यह शिविर प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक चलेंगे।  उन्होने बताया कि इसी प्रकार का शिविर देरवालिया - पोसपुर में 31 अगस्त से 3 सितम्बर तक लगाये गये है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.