जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल द्वारा प्रदेश में आयोजित होने वाले नीट परीक्षा 13 सितंबर को भोपाल जिले में निर्धारित 26 परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न जिलों राजगढ़, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, दमोह, टीकमगढ़,रायसेन, छतरपुर, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, बालाघाट,सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, इंदौर एवं अन्य जिलों से आने वाले लगभग 2000 विद्यार्थियों हेतु 5 एकत्रीकरण एवं पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।
भोपाल के 132 विद्यार्थियों सहित निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने हेतु सुगम परिवहन व्यवस्था हेतु समस्त विद्यार्थियों के लिए 10 एकत्रीकरण केंद्र बनाए गए हैं जहां वे विद्यार्थियों को 26 परीक्षा केंद्रों पर लाइजिनिंग अधिकारियों के साथ से समयानुकूल उपस्थित सुनिश्चित कराई जाएगी।
उक्त कार्य हेतु जिला शिक्षाअधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष 10 सितंबर से संचालित हो रहा है, जिसके प्रभारी श्री राजेश बाथम, सहायक संचालक मोबाइल नंबर 9826716925 एवं सहायक प्रभारी श्री डीडी पवार मोबाइल नंबर 7205 9047 नीट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को यदि किसी भी प्रकार की परेशानी दिक्कत आती है तो वहां इन नंबरों पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। अन्य जिलों से आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क व्यवस्था रहेगी जिसके लिए हेल्प डेक्स, नियंत्रण केंद्र नादरा बस स्टैंड, आईएसबीटी, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, भोपाल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
जिले के बाहर के विद्यार्थियों के लिए 5 और भोपाल के छात्रों की सुविधा के लिए 10 जगह निर्धारित
Saturday, September 12, 2020
0
Tags