कलेक्टर श्री शर्मा ने परीक्षा केन्द्रों के लिए किया सुपरवाइजर्स की तैनाती
कलेक्टर एवं कोआर्डिनेटिंग सुपरवाइजर कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर के 27 परीक्षा केन्द्रों में रविवार 4 अक्टूबर को दो पालियों में होने वाली संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के सुगम संचालन की दृष्टि से सहायक कोआर्डिनेटिंग सुपरवाइजर सह इन्स्पेक्टिंग (निरीक्षण) ऑफिसर और रिजर्व दलों की नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है।
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को दो पालियों में होगी, प्रथम पाली प्रात: 9.30 बजे से प्रात: 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी।