Type Here to Get Search Results !

जनता ही मेरी जिन्दगी है, उनकी तकलीफें दूर करना पहली प्राथमिकता मुख्यमंत्री श्री चौहान

मंदसौर जिले में 369 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण--


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता ही मेरी जिन्दगी है। मैं जनता के बिना नहीं रह सकता। मेरा प्रयास यही होता है कि सदैव आमजन के बीच पहुँचकर उनके साथ जुड़ाव बनाए रखूं, उनकी तकलीफों को दूर करने के जतन लगातार करता रहूँ। यह मेरी पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंदसौर जिले के सीतामऊ एवं सुवासरा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण कर रहे थे।









सिंचाई योजना को मंजूरी


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कयामपुर माइक्रो इरीगेशन सिंचाई योजना और सैदरा करनाली जलाशय के लिए स्वीकृति प्रदान की। सिंचाई परियोजना की लागत 2 हजार करोड़ से अधिक है। इससे करीब सवा लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा सकेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्थानीय मोड़ी माता मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य भी किया जाएगा।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के खातों में प्रत्येक वर्ष एक निश्चित राशि जमा की जाए, इसके लिए पृथक योजना तैयार की जा रही है। कोई भी गरीब व्यक्ति राशन से वंचित नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को फसल बीमा की राशि का पूरा भुगतान किया जाएगा। आवश्यक विकास कार्य निर्बाध रूप से जारी रहेंगे। विभिन्न सेवाओं में भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन जल्द ही होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में प्रत्येक नागरिक को बचाव के पूरे प्रयास करने हैं। अपने और अन्य सभी के स्वास्थ्य की रक्षा का हमारा संयुक्त दायित्व है।


369 करोड़ के विकास कार्यों के भूमि-पूजन और लोकार्पण


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीतामऊ क्षेत्र में 350 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुवासरा क्षेत्र में 14 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले खेत-तालाब और 5 करोड़ की लागत से निर्मित काकड़ तालाब का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदसौर जिले के 5 हजार हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में 22 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की। इन योजनाओं में स्ट्रीट वेण्डर्स, स्व-सहायता समूह, लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री जनकल्याण, संबल योजना आदि शामिल है।


15 वर्ष के विकास कार्यों की प्रदर्शनी


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न विभागों द्वारा गत 15 वर्ष में किए गए जन-कल्याणकारी कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदर्शनी में संयोजित चित्रों की सराहना की।


 


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.